3 महीनों से नल से नही मील रहा शुद्ध पेयजल आवेश में आकर किया प्रदर्शन

3 महीनों से नल से नही मील रहा  शुद्ध पेयजल आवेश में आकर किया प्रदर्शन
बैरिया सेA9 भारत के लिए बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में 3 महिनो से ग्रामीण जितेन्र्द राम ,विकास राम, जिला देवी, शान्ती देवी ,अकलेश पासवान, भीमल राम, लालती देवी मनकीया देवी, आदी ने बताया की शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है जहां ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य वार्ड व वार्ड सचिव के द्वारा मनमाने तरीके से राशी का बंदरबांट किया गया है जाहा 3 महीना से लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पाइप की गहराई व क्वालिटी घटिया के किसिम का है कइ जगह नल  टूट गया है और कई जगह महिलाएं पानी आने का इंतजार करती रह जाती हैं वही जब इस संमबंध मे पंचायत के मुखिया से बात किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ कर अलग हो गए और बताएं कि हम इस संबंध में कुछ नहीं जानते हैं योगापट्टी प्रखंड विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताये कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी
 

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।