क्रोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर डीलर के द्वारा राशन का किया जा रहा वितरण सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी का उड़ा धजिया
क्रोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर डीलर के द्वारा राशन का किया जा रहा वितरण सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी का उड़ा धजिया
बैरिया सेa9भारत के लिए वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरहीया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है जहां बिना मास्क के कहीं राशन का वितरण किया जा रहा है बता दें कि वार्ड नंबर 7 मे रामावत बैठा जन वितरण दुकानदार के द्वारा बिना मास्क के कहीं राशन का वितरण किया जा रहा था जब वहा संवादाता पहुंचे तो बताने के बाद उन्होंने मास्क पहने और ना ही लोगों से मास्क पहनने की भी बात कही इस संबंध में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताये कि लॉकडाउन व प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment