क्रोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर डीलर के द्वारा राशन का किया जा रहा वितरण सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी का उड़ा धजिया

क्रोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन कर डीलर के द्वारा राशन का किया जा रहा वितरण सोशल डिस्टेंसिंग व 2 गज की दूरी का  उड़ा धजिया 
बैरिया सेa9भारत के लिए वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरहीया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है जहां बिना मास्क के कहीं राशन का वितरण किया जा रहा है बता दें कि वार्ड नंबर 7 मे रामावत बैठा जन वितरण दुकानदार के द्वारा बिना मास्क के कहीं राशन का वितरण किया जा रहा था जब वहा संवादाता पहुंचे तो बताने के बाद उन्होंने मास्क पहने और ना ही लोगों से मास्क पहनने की भी बात कही इस संबंध में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताये कि लॉकडाउन व प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।