निर निर्मल परियोजना के टंकी से 200 मी एक वार्ड में आज तक नलजल ही नहीं लगा

निर निर्मल परियोजना के टंकी से 200 मी एक वार्ड में आज तक नलजल ही नहीं लगा
 
बैरिया से बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 
बैरिया  प्रखंड के  उत्तरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री नल जल योजना अभी तक नहीं लगा है जिससे परेशान  कई लोग हंगामा प्रदर्शन आए दिन करते रहते हैं वही इस प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं । जहां वार्ड निवासी दरोगा राम ने बताएं कि वार्ड सदस्य कुमार राम मुखिया खुशबुन नेसा पति जाकिर हुसैन द्वारा 01वार्ड के लिए कोई एक्शन नहीं लिया गया है इस वार्ड में आज तक नलजल नहीं लगा जबकी निर निर्मल परियोजना के टंकी से 300मीटर दुरी पर है इसका शिकायत प्रतिनिधि व अधिकार से भी की गई हैं मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया है वही पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से बात करने पर बताया की मै अपना लेटर पैड आवेदन लिख कर इस वार्ड की समस्या मुख्यमंत्री को दि  जाएगी लेकिन यहा लेकिन 200 से अधिक परिवार नलजल को लेकर बहुत बडा समस्या है बल्कि कई ऐसे परिवार हैं जिनको सरकार के महत्वकांक्षी योजना से कोसों दूर रखा गया है वही मौके पर मौजूद ग्रामीण बिरा राम ,बुधई राम, बृजेश राम ,रामेश्वर राम, दशरथ राम ,कौशल कुमार के सहित कई ग्रामीणं उपस्थिति रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।