बगहा -2 अनुमंडल के सभी टीका केंद्रों पर टीकाकरण हुआ बाधित।

बगहा -2  अनुमंडल के सभी टीका केंद्रों पर टीकाकरण हुआ बाधित। 


A9 भारत के लिए राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
प्रखंड बगहा-2 के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और टीकाकरण केंद्रो पर कोविड-19 टीके के कमी के कारण टीकाकरण अभियान को बंद कर दिया गया है। 
स्लॉट बुकिंग के समस्या के बाद अब टीकाकरण बंद हो जाने से लोगो में बहुत मायूसी है ,45  वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण केंद्र से निराश  होकर लौट रहे है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो का बहुत जगहों पे अभी तक टिककाकरण आरंभ ही नहीं हो पाया था। 
इस सम्बन्ध में बगहा-2  PHC प्रभारी राजेश सिंह से इस सम्बन्ध में बात करने पर उन्होंने बताया की बगहा -2 प्रखण्ड के सभी केंद्रों पर टीकाकरण बंद है और अभी अनिश्चितता की स्तिथि है की दुबारा कब तक टीकाकरण आरभ हो पायेगा ये कहना मुश्किल है। 

पंचायत स्तर पे कोविड-19 की जाँच और मास्क वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है ,शिविर लगाकर हो रहे जांच में डॉक्टर इरशाद आलम के नेतृत्व में  हरनाटांड़ के मटियरिया गांव में खबर लिखे जाने तक 85 लोगों की जांच की गई थी जिसमें एक संक्रमित मिला संक्रमित को दवाई आदि देकर होम कोरोंटाइन के लिए भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।