हजारी में कोविड-19 से मृत लाश को दफनाए जाने को लेकर लोगों में फैल रहा आक्रोश ।

हजारी में कोविड-19 से मृत लाश को दफनाए जाने को लेकर लोगों में फैल रहा आक्रोश ।   
पश्चिमी चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट।

स्थानीय बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्रआईटीआई, जयप्रकाश नगर स्थित, बेतिया हजारी पशु मेला ग्राउंड में, प्रतिदिन एंबुलेंस से कोई ना कोई मृत लाश लाकर गड्ढे में दफनाए जाने को लेकर, मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ गया है ,इस संबंध में, रात्रि के समय जेसीबी से प्रतिदिन, गड्ढा खोद दिया जाता और सुबह एंबुलेंस से कोविड-19 से मरे हुए व्यक्तियों कि लाश लाकर दफनाया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार, अभी तक दर्जनों मृत लाश दफनाया जा चुका,इस प्रकार की घटना को लेकर जहां पूरे मोहल्ले वासियों में कोविड-19 की बढ़ती संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, वैसे भी उक्त मोहल्ला को स्वास्थ्य विभाग रेड जोन घोषित कर रखा हैं, ऐसी हालत में इस प्रकार संक्रमण से पीड़ित लाशों को दफनाए जाने को लेकर, मोहल्ले वासियों का आक्रोश बढ़ गया है ,साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म है, पूर्व से ही पूरे नगर का कचरा इस हजारी पशु मेला ग्राउंड में, नगर निगम की वाहनों द्वारा गिराया जा रहा है ,जिस कारण पहले से शुद्ध वातावरण दूषित हो रहा है, वही अब संक्रमण का शिकार हुए लाशों को दफनाए जाने से मोहल्ले वासी चिंतित है, कि कहीं कोविड-19 जैसी महामारी पूरे मोहल्ले में पाँव फैला न ले। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार की घनी आबादी के पास ऐसी हो रही घटना पर तुरंत रोक लगाएं। इस संबंध में, स्थानीय वकील महतो, दीनानाथ महतो, मुन्ना महतो, प्रभात श्रीवास्तव,  वार्ड 14 की पूर्व पार्षद, श्यामा देवी, इंजीनियर ,धर्मेश कुमार, विपिन साह, सुनील कुमार यादव, अनन्य ने जिला प्रशासन से अभिलंब रोक लगाने की मांग की है, अन्यथा बाध्य होकर मोहालेवासी आंदोलन करने पर उतारू होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।