कोविड19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी लॉकडाउन अवधि में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सामुदायिक
पश्चिमी चंपारण से A9 भारत के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
जिले में विशेष अभियान चलाकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हाउस-टू-हाउस विजिट किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जाकर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जो व्यक्ति कोरोना पोजेटिव हैं उन्हें मेडिकल किट्स उपलब्ध करा रही हैं। जिन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें अस्पताल ले जाने के साथ ही कोरोना जाँच भी करवा रही हैं। साथ ही कोविड 19 वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित भी कर रही हैं।
जिले में कोविड-19 संक्रमण में उपयोगी विभिन्न आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी रोकने तथा आमजन को निर्धारित मूल्य पर दवा सहित अन्य मेडिकल उपकरण मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में गठित धावा दल द्वारा जिले के विभिन्न दवा दुकानों की औचक जांच नियमित रूप से की जा रही है ताकि आमजन को आवश्यक दवाएं निर्धारित मूल्य पर सुगमतापूर्वक मिल सके। धावा दल में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी,औषधि निरीक्षक, पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है
#कोविड19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी लॉकडाउन अवधि में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सामुदायिक रसोई का संचालन जिले के विभन्न स्थलों पर संचालित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment