तीसरी लहर से पहले ही महज 15 दिनों में 19 हजार बच्चे Corona positive A9 भारत आत्मनिर्भर भारत देश का सच
तीसरी लहर से पहले ही महज 15 दिनों में 19 हजार बच्चे Corona Positive
कोरोना की तीसरी लहर की अभी एंट्री होने वाली है. इससे पहले ही बच्चों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में बच्चों के अंदर संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बता दें कि महज 15 दिनों में यानी इस साल 1 से 16 मई के बीच ही अब तक 19 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 9 मार्च से 25 सितंबर 2020 के बीच 10 साल से छोटे बच्चों के 19,378 केस और 11 से 20 साल के बच्चों के 41,985 मामले सामने आए थे.कर्नाटक में बच्चों में बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. दूसरी लहर में ही बच्चों पर कोरोना का कहर बरप रहा है. लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है.
वहीं इससे पहले दिल्ली में संक्रमण के कारण दो बच्चों की मौत हो गई थी. कोरोना से 5 साल की परी और एक 9 साल के क्रिशु की मौत हो गई. इन दोनों बच्चों का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था. 5 साल की परी संक्रमित होने के बाद 6 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही. अस्पताल में इलाज के दौरान पिछले बुधवार को उसकी मौत हो गई. वहीं 9 साल के क्रिशु की भी मौत कोरोना की वजह से हुई. परिवार वाले बताते हैं कि बुधवार को अचानक से क्रिशु की तबीयत बिगड़ी उसके बाद उसको जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई है.
वहीं अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक दोनों बच्चों का ऑक्सीजन लेवल 30 से नीचे आ गया था और लंग्स में इन्फक्शन काफी ज्यादा हो गया था. हेल्थ एक्सर्पट्स के मुताबिक, ज्यादातर बच्चे जो कोविड- 19 से प्रभावित हैं, उनमें सामान्य रूप से हल्का बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, थकान, गले में खराश, दस्त, खाने में स्वाद ना आना, सूंघने की क्षमता कम होना, मांसपेशियों में दर्द होना और लगातार नाक के बहने जैसे लक्षण शामिल हैं. कुछ बच्चों में पेट और आंतों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ कुछ असामान्य लक्षण भी देखे गए हैं.
Comments
Post a Comment