पुलिस अधीक्षक, प0 चम्पारण, बेतिया के निर्देनानुसार दिनांक 23.05.21 को गुप्त सूचना मिली की बेतिया स्थित नजरबाग
पुलिस अधीक्षक, प0 चम्पारण, बेतिया के निर्देनानुसार दिनांक 23.05.21 को गुप्त सूचना मिली की बेतिया स्थित नजरबाग पार्क के पास 02 व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल की खरीद-बिक्री करने आये हुए है। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया। निर्देशानुसा पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष बेतिया नगर थान के नेत्तर््व एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल नजरबाग पार्क के पास पहुॅचे तो देखे कि नजरबाग पार्क स्थित पीपल पेड के नीचे दो व्यक्ति मोटरसाईकिल के साथ खडे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे। जो पुलिस बल को देखखर भागने का प्रयास करने लगे। छापामारी के दल के सदस्यों द्वारा खुशी आलम उर्फ गब्बर को पकड लिया गया तथा दूसरी व्यक्ति मोटरसाईकिल छोडकर भागने में सफल रहा। पकडे गये व्यक्ति खुशी आलम उर्फ गब्बर के कमर से 01 देशी पिस्तौल एवं 01 एक गोली बरामद हुआ। साथ ही 02 चोरी की मोटरसाईकि एवं 01 मोबाईल तथा नगद 2500 रूपया बरामद हुआ। जिस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड सं0-329/21 दिनांक-23.05.21 धारा-413/414/34 भा0द0वि0 एवं0 25(1-बी)/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार खुशी आलम उर्फ गब्बर पूर्व में मोटरसाईकिल चोरी के कई कांडों में जेल जा चूका है।
01. खुशी आलम उर्फ गब्बर, पे0-जलिम मियाॅ, सा0-तुनिया वार्ड नं0-12 थाना-मनुआपुल ओ0पी, बेतिया।
बरामदगीः-
01. देशी पिस्तौल (कट्टा) -01
02. गोली- 01 जिंदा
03. मोबाईल- 01
04. चोरी की मोटरसाईकिल- 02
05. नगद- 2500 रूपया
छापामारी दलः-
01. पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर, नगर थाना, बेतिया।
02. पु0अ0नि0 मुमताज आलम, नगर थाना, बेतिया।
03. पु0अ0नि0 अनिरूद्ध कुमार पंडित, नगर थाना, बेतियां।
04. स0अ0नि0 पंकज कुमार सिंह, नगर थाना बेतिया।
Comments
Post a Comment