पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट

लूटी गयी पिकअप वैन एव मोबाइल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट


 लूटी गयी पिकअप वैन एव मोबाइल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
बेतिया: चनपटिया संवादाता मुखलाल महतो, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनाडीह गांव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा मझौलिया थाना क्षेत्र के चैलाभार निवासी पीकअप चालक असरफ गद्दी को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर मारपीट कर पीकअप संख्या बी आर 05 जी. ए. 2737, 5 हजार रूपया व मोबाइल लूट लिया गया।

 
घटना जी तत्काल सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी थानों की सीमा को नाकाबंदी कर जांच शुरू किया गया। उसी दरम्यान कंगली थाना क्षेत्र से एक अभियुक्त को लुटी गई पिकअप, मोबाइल और एक देशी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा दो अन्य अभियुक्तों की जानकारी दी गई जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

पुलिस टीम में राज रूप राय, थानाध्यक्ष, गोपालपुर, पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष कंगली, राजेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बलथर, रमेश कुमार महतो, थानाध्यक्ष, सिकटा, धनंजय कुमार थानाध्यक्ष मैनाटाड़, के साथ कंगली थाना के सअनि अरविंद कुमार सिंह व सभी थानों के सशस्त्र जवान शामिल रहें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।