पत्रकार को मातृशोक
बगहा, एक संवाददाता।
बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर पंचायत के नयागांव निवासी राष्ट्रीय खबर के पत्रकार शिवा तिवारी की माता गीता देवी का रविवार की रात्री अपने निवास पर निधन हो गया। वे करीब 55 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों मे शोक की लहर छा गई। इंडो नेपाल बार्डर पत्रकार संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार , कोषाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, सुमित कुमार मिश्र , हरिद्वार महतो, उमेश दुबे आदि पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिवा तिवारी की माता के निधन पर उत्तर प्रदेश के पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ है।
Comments
Post a Comment