बैरिया से बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

शिवलिंग  स्थापना को लेकर निकाला गया प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा 51 कन्या ने माथे पर लिया कलश
जिला परिषद प्रत्याशी रहे शामिल 

संवाददाता बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के बगीचा टोला गाव मे शिव लिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा यग को लेकर कलश यात्रा निकाला गया वही  अध्यक्ष हीरालाल यादव ने बताया कि शिवलिंग स्थापना प्रण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा निकाला  गया वही इस यात्रा मे  51 लड़कियों ने माथे पर कलश लेकल नदी किनारे पहुची और जल भर कर यग स्थल पर पहुची वही इस यज्ञ के हरिलाल प्रसाद यादव व योगापट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 प्रत्याशी लालबाबू चौधरी ने बताये की सौभाग्य की बात है कि भवानीपुर पंचायत के बगीचा टोला मे  शिवलिंग स्थापित किया गया  जाहा महायज्ञ  22 अप्रेल गुरुवार को आरंभ हुआ और 27 अप्रेल मंगलवार को समाप्त होगा वही मौके पर 
व्यवस्थापक डॉ सुरेश यादव  कोषाध्यक्ष जगरनाथ यादव   जिला  जिला प्रत्याशी लालबाबू चौधरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 36 मुखिया प्रत्याशी मोहन मुखिया तथा मदन यादव ईतयादी लोग शामिल उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।