बैरिया से बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
शिवलिंग स्थापना को लेकर निकाला गया प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा 51 कन्या ने माथे पर लिया कलश
जिला परिषद प्रत्याशी रहे शामिल
संवाददाता बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के बगीचा टोला गाव मे शिव लिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा यग को लेकर कलश यात्रा निकाला गया वही अध्यक्ष हीरालाल यादव ने बताया कि शिवलिंग स्थापना प्रण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कलश यात्रा निकाला गया वही इस यात्रा मे 51 लड़कियों ने माथे पर कलश लेकल नदी किनारे पहुची और जल भर कर यग स्थल पर पहुची वही इस यज्ञ के हरिलाल प्रसाद यादव व योगापट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 प्रत्याशी लालबाबू चौधरी ने बताये की सौभाग्य की बात है कि भवानीपुर पंचायत के बगीचा टोला मे शिवलिंग स्थापित किया गया जाहा महायज्ञ 22 अप्रेल गुरुवार को आरंभ हुआ और 27 अप्रेल मंगलवार को समाप्त होगा वही मौके पर
Comments
Post a Comment