पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट


बेतिया : 9 लीटर देशी चुलाई शराब और चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार*

 
 बेतिया : 9 लीटर देशी चुलाई शराब और चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार*
बेतिया : पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के आदेश पर चलाए जा रहे वाहन जांच के तहत कल 25 अप्रैल रविवार को मनुआ पुल थाना द्वारा लपटही गाव मे वाहन जांच किया जा रहा था। तभी सामने से आती एक होंडा शाइन बाइक पुलिस को देख भागने कि कोशिश करने लगी। लेकिन, थाना अध्यक्ष मो० अलाउद्दीन और पुलिस के अन्य जवानों ने उसे खदेड कर पकड़ लिया। बाइक के डिक्की में तस्कर 9 लीटर देशी चूलाई शराब लेकर बेतिया की तरफ जा रहा था।


 
गिरफ्तार तस्कर सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुवा गाव का निवासी है जिसका नाम प्रमोद महतो और पिता का नाम सतनारायण महतो हैं। तस्कर के पास से 9 लीटर अवैध देशी शराब और एक होंडा शाइन बाइक जप्त किया गया है। बाइक पर नंबर नहीं लिखा गया है और बाइक चोरी कि है। खबर लिखे जाने तक तस्कर जेल भेजा जा रहा था। आपको बता दू सिरिसिया थाना क्षेत्र का गरभुवा गांव शराब कि तस्करी,बाइक कि चोरी और रेड मारने गए पुलिस प्रशासन पर जानलेवा हमला करने को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।