पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
#कोढ़ा_गिरोह_के_अपराधी_को_बेतिया_पुलिस_ने_किया_गिरफ्तार
#मोटरसाइकिल_के_डिक्की_तोड़कर_करता_था_पैसा_चोरी_करने_का_काम
पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया शहर में विगत कई दिनों से कोढ़ा गिरोह के अपराधियों ने अपना आतंक मचा रखा था। मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़ कर पैसा चुराने की बढ़ते वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गिरोह को पकड़ने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। इसी निर्देश के मद्देनजर बेतिया पुलिस ने सुप्रीया रोड के एक्सीस बैंक के समीप से कोढ़ा गैंग के एक अपराधी को देशी लोडेड पिस्टल(कट्टा) व जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त गिरफ्तारी के साथ नगर थाने में गिरफ्तार युवक शिवम कुमार व अनुप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार युवक शिवम कुमार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के नंद किशोर यादव का पुत्र है और उसने कई अन्य मामलों में अपनी अपराध की संलिप्तता स्वीकार की है।
शिवम के गिरफ्तारी के साथ एक देशी पिस्टल(कट्टा) , एक जिंदा 315 बोर कारतुस, 2 मोबाइल, एक डिक्की तोड़ने वाला लोहे की चाभी व कवाच (खुजली) की 40 पूड़ियां बरामद की है।
कोढ़ा गिरोह के अपराधी की गिरफ के साथ डिक्की तोड़ने की घटना में कमी आने की उम्मीद बन रही है। हालांकि पुलिस अभी उसके अन्य गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर भविष्य में रोक लगाई जा सकें।
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के साथ नगर थानाध्यक्ष पुनि राकेश कुमार भास्कर, अनि मुमताज आलम, अनि अनिरुद्ध पंडित, अनि उदय पासवान, प्रशिक्षु अनि सुधा कुमारी सभी नगर थाना के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान सम्मिलित रहें।
Comments
Post a Comment