बगहा पुलिस जिला से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध रूप से हो रही डीज़ल की ढुलाई !
बगहा पुलिस जिला से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से बिहार में पनियवाहा के रास्ते प्रशासन के नाक के निचे अवैध रूप से हो रही है डीज़ल की ढुलाई। 
दुरी बहुत कम होने के कारण अवैध कारोबारियों के लिए ये रूट बहुत सुगम और कम समय वला है जिससे वो इस रास्ते को चुनते है। बता दे की पनियहवा से मदनपुर की दुरी मुश्किल से 10 किलोमीटर की है। 

मदनपुर के पास एक कारोबारी से बात चित के क्रम में कारोबारी ने बताया की उत्तर प्रदेश में बिहार की अपेछा डीज़ल 5 रुपये सस्ता है और एक बार में बाइक पे आराम से 100 से 150 लीटर डीज़ल आ जाता है। दुरी कम होने के कारण पुरे दिन में 5 से 6 चक्कर आराम से लग जाता है। 

बता दे की बिहार में डीज़ल का प्राइस लगभग 86 और उत्तर प्रदेश में लगभग 81 रुपये है। इस बाबत पूछे जाने पर नौरंगिया थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और यह एक गंभीर जांच का विषय है, इसपे जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी 


Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।