बेतिया पश्चिमी चंपारण से

नाइट_कर्फ्यू_के_उल्लंघन_में_देर_रात_बहुभोज_के_आयोजनकर्ता_पर_कार्यवाही पुलिस_अधीक्षक_ने_आगे_भी_सख्त_कार्यवाही_की_दी_चेतावनी 
पश्चिमी चंपारण से पवन कुमार की रिपोर्ट

बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर जिले में सख्त नाइट कर्फ्यू को लेकर नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के लिए अबतक सिर्फ चेतावनी दी जाती रही है परन्तु अब उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश सभी संबंधित थानाध्यक्षों को दी गई है। जिसके आलोक में बुधवार की रात्रि 11 बजे नगर थाना की छापेमारी दल ने बसवरिया पीपल चौक पर कार्यवाही करते हुए बहुभोज के आयोजनकर्ता दुःखी पटेल और डीजे संचालक किशन कुमार बानुछापर एवं अन्य अज्ञात पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी संख्या 286/21 धारा 188 भादवि, 3 एपेडेमिक एक्ट 1897,एवं 9 ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिनियम 1955 में दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि अब लगातार उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
 बेतिया पश्चिमी चंपारण जिला के

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।