पश्चिमी चंपारण से पवन कुमार की रिपोर्ट

नाइट_कर्फ्यू_में_चला_सघन_जांच 

पश्चिमी चंपारण से पवन कुमार की रिपोर्ट
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला में नाइट कर्फ्यू का पालन और सघन जांच अभियान पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के साथ मुफ्फसील थाना, मनुआपुल ओपी, कालीबाग ओपी और नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई।
नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन करने वाले बारातियों, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले पैदल व बाइकर्स एवं डीजे वालों पर विशेष नजर रखी गई। वही वाहनों को रोककर मार्क्स जांच किया गया

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।