नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट
युवाओं के बल चुनाव लड़ेंगे मुख्या प्रत्याशी अनिल कुमार क्षेत्र का करेंगे चौमुखी विकास।
नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट
बैरिया। बैरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बगाही बघमपुर में चुनाव करीब आते ही सभी प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है। बुधवार को मुख्या प्रत्याशी अनिल कुमार पंचायत में भ्रामक कर, कार्यकर्त के साथ कि तत्कालीन बैठक कर मौजूदा हालात को जाना एवं हर समस्याओं से जूझ रहे पंचायत वासियों का निदान का रास्ता बताया और उसका मेन रास्ता बतलाया बदलाव, बदला होगा तभी पंचायत का विकास होगा। और जनता की आवाज सुन अन्य प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए बताया कि चुनाव करीब आते ही प्रत्याशी वोट की नजर से पंचायत में भ्रमण करने लगते हैं लेकिन उसके पहले पंचायत वासियों को सुख दुख में शामिल नहीं होते हैं। अनिल कुमार ने लोगों से निष्पक्ष मदद करने की बात कही। आगे कहा कि आपका बेटा निष्पक्ष गरीब असहाय एवं हर समुदाय के लोगो मदद करेगा। कुमार की इस पहल का पंचायत का लोगों ने जमकर तारीफ की और आगामी पंचायत चुनाव में वोट देने का आश्वासन दिया। लोगों ने यह भी बताया कि अनिल कुमार को चुनाव लड़ने से पंचायत मे विकास का एक नई उम्मीद जगी है। जनता की आश्वासन को सुनकर मुख्या प्रत्याशी के चेहरा पुर दिखा रौनक। प्रत्याशी ने कहां की मुझे जानता पर पूरा यकीन है जनता जो करेगी सही करेगी और सोच समझकर करेगी।
Comments
Post a Comment