नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट

नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट

बियर और फ्रूटी नुमा शराब के साथ बाईक जप्त। जबकि कारोबारी फरार।
--- फरार कारोबारीयो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज ।
नौतन। पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान बनकटवा के पेट्रोल के पास से बियर और फ्रूटी नुमा शराब के साथ एक बाईक को जप्त किया है । इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा दे भागने मे सफल रहे । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैरा परसौनी के बासुदेव मुखिया और एक व्यक्ति बाईक पर दियरा से शराब लेकर आ रहे है । जो बनकटवा के पेट्रोल पम्प के पास से होकर गुजरेंगे। त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ पकड़े जा सकते है । पुलिस प्राप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये बनकटवा पेट्रोल पंप के पास पहुंची । और कारोबारीयो के आने की फिराक मे छुप गई । थोड़ी देर बाद शिवराजपुर के तरफ से एक बाईक आया । जिसके पिछे एक व्यक्ति बोरा लेकर बैठा था । नजदीक आने पर पुलिस के द्वारा रूकने का इशारा किया गया। तो पुलिस को देख दोनो व्यक्ति बाईक व बोरा फेंक भागने लगे । जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया । लेकिन वे भागने मे सफल रहे । पदाधिकारी ने बताया कि भागे हुए कारोबारीयो की पहचान कर ली गयी है। उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान तेज कर दिया है ।।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।