बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आस्था पे कोरोना भारी 

श्रद्धालु अब नहीं  कर सकेंगे माँ  मदनपुर देवी के दर्शन !
बगहा और वाल्मीकिनगर वासियो  के सबसे बड़े आस्था के केंद्र माँ  मदनपुर देवी स्थान को अब श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। 
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और सरकार के आदेश के पश्चात मंदिर प्रशासन ये निर्णय लिया है। स्थान के पुजारी से बात करने पे उन्होंने बताया की स्थान को रामनवमी  से ही बंद कर दिया गया है और ये अगले आदेश तक बंद रहेगा। 
बताते चले की माँ मदनपुर देवी स्थान केवल बिहार के लोगो के लिए ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए भी बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है और  उत्तर प्रदेश से भी भरी संख्या में श्रद्धालु यंहा आते हैं। लोग यंहा पे मुंडन संसकर के अलावा और भी भिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान करते हैं । 

भुखमरी  के कगार पे दुकानदार !
कोरोना के पिछले एक साल से  प्रभाव के कारन वह के दुकानदारों का बुरा हाल हैं , दुकानदार  संतोष  कुमार ,अनिल कुमार , गोविन्द कुमार आदि से बात करने पे उन्होंने बताया की कोरोना के कारन उनका धंधा एक दम  चौपट हो गया है और वो भरी कर्जे में है। पहले की अपेछा अब मुश्किल से 10 प्रतिशत से भी काम श्रद्धालु आ रहे हैं जिससे उनके धंधे पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।