बगहा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
श्रद्धालु अब नहीं कर सकेंगे माँ मदनपुर देवी के दर्शन !
बगहा और वाल्मीकिनगर वासियो के सबसे बड़े आस्था के केंद्र माँ मदनपुर देवी स्थान को अब श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और सरकार के आदेश के पश्चात मंदिर प्रशासन ये निर्णय लिया है। स्थान के पुजारी से बात करने पे उन्होंने बताया की स्थान को रामनवमी से ही बंद कर दिया गया है और ये अगले आदेश तक बंद रहेगा।
बताते चले की माँ मदनपुर देवी स्थान केवल बिहार के लोगो के लिए ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए भी बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है और उत्तर प्रदेश से भी भरी संख्या में श्रद्धालु यंहा आते हैं। लोग यंहा पे मुंडन संसकर के अलावा और भी भिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान करते हैं ।
भुखमरी के कगार पे दुकानदार !
कोरोना के पिछले एक साल से प्रभाव के कारन वह के दुकानदारों का बुरा हाल हैं , दुकानदार संतोष कुमार ,अनिल कुमार , गोविन्द कुमार आदि से बात करने पे उन्होंने बताया की कोरोना के कारन उनका धंधा एक दम चौपट हो गया है और वो भरी कर्जे में है। पहले की अपेछा अब मुश्किल से 10 प्रतिशत से भी काम श्रद्धालु आ रहे हैं जिससे उनके धंधे पर बहुत बुरा असर पड़ा है।
Comments
Post a Comment