बेतिया पश्चिमी चंपारण से अमित शुक्ला कि रिपोर्ट

 पश्चिमी चम्पारण, बेतिया
22.04.2021

जिलान्तर्गत सरकारी/निजी अस्पतालों/सृजित कोविड आइसोलेशन सेंटर/कोविड केयर सेंटरों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु जिलास्तरीय समिति का हुआ गठन।

अस्पतालों एवं ऑक्सीजन सप्लायरों से समन्वय स्थापित कर निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति कराएंगे सुनिश्चित।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिले के सरकारी/निजी अस्पतालों/सृजित कोविड आइसोलेशन सेंटर/कोविड केयर सेंटरों में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिलास्तरीय समिति कोविड संक्रमित मरीजों के समुचित प्रबंधन एवं चिकित्सीय व्यवस्था के बेहतर संचालन हेतु समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन आपूर्ति के अनुश्रवण, समीक्षा करेगी।

जिलास्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया को नामित किया गया है। साथ ही श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं श्री मदन कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा को सदस्य नामित किया गया है। 

जिलाधिकारी द्वारा उक्त जिलास्तरीय समिति को निदेश दिया गया है कि जिला अंतर्गत अवस्थित अस्पतालों एवं ऑक्सीजन सप्लायरों से समन्वय स्थापित कर सरकारी/निजी अस्पतालों/सृजित कोविड आइसोलेशन सेंटर/कोविड केयर सेंटरों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।