दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं हालात, बगहा रेलवे कर्मचारी भी हो रहे कोरोना संक्रमित ।

बगहा पुलिस जिला में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रविवार को बगहा रेलवे स्टेशन पर कुल 172 लोगों की जांच में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें एक  रेलवे कर्मचारी भी है। आलम यह है कि बस स्टैंड पर आने-जाने वाले प्रवासियों की जांच की व्यवस्था अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया गया है जो अत्यन्त चिंतनीय है। हालांकि रेलवे स्टेशन पर टीम मुस्तैद दिखी।

प्रवासी मजदूरों की जांच नहीं होना चिंताजनक -

 प्रतिदिन पंजाब हरियाणा गुजरात आदि से प्रवासी मजदूर बसों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आ रहे हैं जिनके जांच के लिए जिला प्रशासन से आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है जो काफी चिंताजनक है ।प्राप्त खबर के अनुसार शनिवार के अहले सुबह चार बसें गुजरात से हरनाटांड़ आई।जिसमें सभी बसें यात्रियों से भरी हुई थी।और प्रवासी मजदूर उन बसों से उतर कर सीधे अपने घरों को चले गए। जबकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जांच की नितांत आवश्यकता है। अब इसे लापरवाही कहें या कुछ और की लगभग 1 महीने से बगहा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी प्रवासियों की जांच हो रही है। मगर बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की जांच की अभी तक कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई।

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण-

पुलिस जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वही बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। जबकि तय दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे जिले में संक्रमण का खतरा और बढ़ते जा रहा है।

संवाददाता राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।