नौतन से त्रिलोकी राय की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़।
राम भरोसे नल जल कार्य हुआ जल नल का पाइप फटा हुआ वार्ड सदस्य लापरवाह।
नौतन से त्रिलोकी राय की रिपोर्ट
जिला पश्चिमी चंपारण नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ बरियारपुर वार्ड नंबर 15 का समस्या है जहां पाइप लाइन फटा हुआ है जहां पानी लिंक कर रहा है वार्ड नंबर 14 का वार्ड सदस्य मदन मुखिया से बनवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन वह सलाम नहीं सुन रहे हैं गौरतलब यह है कि ग्रामीणों अपने से ही पाइप फटा लड़का अपने से बना रहा हैं गौरतलब है कि कोई सरकारी कार्य ग्रामीण अपने से ही करें फंड आए तो गवर्नर हो जाए वार्ड सदस्य मैं बट जाएइस पर कोई जवाबदेही नहीं है गौरतलब यह है कि ग्रामीण लोग विकास संबंधी वात करते है तो मदन मुखिया कहते है मै मछली बेचू कि बिकास देखू । राम भरोसे पाइपलाइन हुआ है
Comments
Post a Comment