बेतिया पश्चिमी चंपारण

A9 भारत न्यूज़ के लिए अमित शुक्ला की रिपोर्ट
20.04.2021

मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों को किया गया जुर्माना, दी गयी सख्त हिदायत।

मास्क,  02 गज की दूरी तथा गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में चला सघन जाँच अभियान।
कोरोना को लेकर सभी रहे सजग, बेवजह घरों से नहीं निकलें, मास्क और 02 गज की दूरी का करें सख्ती से पालन: जिलाधिकारी।

बेतिया । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, 02 गज की दूरी तथा गृह विभाग द्वारी जारी अद्यतन अन्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक-19.04.2021 की देर संध्या जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार  एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में सघन जाँच अभियान चलाया गया ।
जाँच अभियान के क्रम में शहर का भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों दर्जनों लोगों तथा कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले दर्जनों दुकानदारों से निर्धारित जुर्माना भी वसूला गया। 
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान समेत अधिकारियों का काफिला समाहरणालय से निकल कर बस स्टैंड, हरिवाटिका चौक, मुफस्सिल थाना चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सुप्रिया चौक, छावनी चौक, उत्तरवारी पोखरा चौक, राज ड्योढ़ी चौक, लाल बाजार चौक, सोवा बाबू चौक, मीना बाजार चौक, इमली चौक, सागर पोखरा चौक समेत शहर के विभिन्न मार्गो तथा चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा मास्क पहन कर ही कहीं आने-जाने तथा कोविड 19 के गाइडलाइंस के पालन की अपील की। 
इस संदर्भ में जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी कोविड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर, वेंटिलेटर, आवश्यक मेडिसिन आदि की पुख्ता व्यवस्था है। एक-दो आवश्यक मेडिसिन शीघ्र ही हमारे जिले में उपलब्ध होगा। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत है। जिला प्रशासन की पूरी टीम जिलेवासियों को कोरोना महामारी से निजाद दिलाने हेतु कृतसंकल्पित है। सभी अधिकारी समन्वित प्रयास कर कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे हुए हैं। 
उन्होंने लोगों से अपील किया कि बेवजह घरों से बाहर निकलने से परहेज करें साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करें। बचाव ही कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय है। 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति कोविड-19 टीका संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अवश्य लें। इसके साथ ही पूरी तरह सजग रहकर मास्क पहने और 02 गज दूरी का पालन सख्ती के साथ करें। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।