बगहा पुलिस जिला से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 15 लीटर चुलाई देसी शराब जप्त, कारोबारी फरार।
हर्नाटांड़ : संवाददाता राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुवा कटहरवा पंचायत के मटियरिया गांव से नौरंगिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब कारोबारी के घर से 15 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया है। हालांकि कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा।
इस बाबत पूछे जाने पर नौरंगिया थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुवा कटहरवा पंचायत के मटियरिया गांव में उक्त शराब कारोबारी के द्वारा चुलाई देसी शराब का धंधा किया जा रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार की देर शाम उसके घर पर छापेमारी की गई जहां से 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। मगर कारोबारी मौके से फरार था। शराब बरामदगी के आलोक में नौरंगिया थाना कांड संख्या 24/21 दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment