बगहा पुलिस जिला से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 15 लीटर चुलाई  देसी शराब जप्त, कारोबारी फरार। 

हर्नाटांड़ : संवाददाता राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुवा कटहरवा पंचायत के मटियरिया गांव से नौरंगिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब कारोबारी के घर से 15 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया है। हालांकि कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा।

 इस बाबत पूछे जाने पर नौरंगिया थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुवा कटहरवा पंचायत के मटियरिया गांव में उक्त शराब कारोबारी के द्वारा चुलाई देसी शराब का धंधा किया जा रहा है।
 सूचना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार की देर शाम उसके घर पर छापेमारी की गई जहां से 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। मगर कारोबारी मौके से फरार था। शराब बरामदगी के आलोक में नौरंगिया थाना कांड संख्या 24/21 दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।