पूर्व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष द्वारा अंबेडकर जयंती आयोजन किया गया

पूर्व भीम आर्मी के  जिला अध्यक्ष द्वारा अंबेडकर जयंती आयोजन किया गया

संवाददाता  बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 

 पश्चिमी चंपारण जिला के योगापट्टी प्रखंड भवानीपुर पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 2 में  आज पहली बार कन्हैया राम के दरवाजे के सामने 12 तारीख को मूर्ति स्थापना किया गया था जोकि 14 अप्रैल को बाबा साहब का मूर्ति स्थापित कर दिया गया  ! वही मौके पर उपस्थित पूर्व भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष ने बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई वही  दलितों के मसीहा व दबे कुचले और समाज के उपेक्षित लोगों को भी समाज में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण लोगों को करना चाहिए लेकर उच्च स्तर तक के लोगों को अपने कार्यों से प्रभावित करने वाले भारत रतन संविधान निर्माता बोधिसत्व  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन में समाजवाद देश के लिए किए गए उत्तम कार्यों से सीख लेनी चाहिए  बाबा साहब ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई  और समतामूलक  समाज का सपना देखा और करोना गाइडलाइन के अनुसार परंपरागत  तरीके से मनाया गया वही महादलित के नेता रमेश राम  ने बताया कि  बाबा साहब ने तीन सूत्र बताए थे
 शिक्षित बनो संगठित  रहो संघर्ष करो वहीं मौके उपस्थित संघ सचिव अमरजीत सर ग्रामीण मोहन राम सुरेश राम  शंभू राम सुकट महतो ललित राम  विकास राम विनोद राम  बिरझन राम  तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।