नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेशी शराब के साथ हुए पांच गिरफ्तार और कार भी जॉब
---कार भी बरामद।
संवाददाता अफसर खान
नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध से पुलिस ने मंगलवार की सुबह कार में ला रहे 9 कार्टुन विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए कारोबारी मालिक पुर निवासी अभय कुमार, मुकेश यादव एवं इन्द्रगाच्छी निवासी मनोज यादव और अनील यादव बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कार गाड़ी संख्या बि आर 22 ऐपी3423 से कुछ कारोबारी उतर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप दियरा होते हुए मंगलपुर की तरफ ला रहे हैं।त्वरीत करवाई करने पर पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने एक टीम गठित कर मंगलपुर बांध से 9 कार्टुन विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस सफल अभियान से थाना क्षेत्र के अन्य कारोबारियों के बिच हड़कंप मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। एवं पकड़े गए कारोबारी के ऊपर कांड अंकीत कर जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment