नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट
शिक्षण संस्था में मुख्यमंत्री के गाइडलाइनो उड़ाया जा रहा है सरेआम धज्जियां।
नौतन से अफसर खान की रिपोर्ट
-------बच्चों के जिंदगी के साथ किया जा रहा है खेलवाड़।
-------अपना जेब भरने के लिए बच्चों की जिंदगी के साथ खेला जा रहा है।
बैरिया। बैरिया प्रखंड क्षेत्र पखनाहा बाजार स्थित जीनियस कोचिंग सेंटर , जय माता जी कोचिंग सेंटर पुजाहा, मार्गदर्शन, फीउचर पोईन्ट टार्गेट एक्सीलेंट आदी शिक्षण संस्था में मुख्यमंत्री के गाइडलाइनो उड़ाई जा रहा है सरेआम धज्जियां। जहां कोरोना से लड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने सभी निजी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्था को बंद किया है। उसके बावजूद पखनाहा बाजार स्थित कुछ शिक्षक बेखौफ कोचिंग का संचालन कर रहे हैं न किसी के मुंह पर मास्क, न ही दो गज की दूरी। इससे यह कथन भी गलत लग रहा है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।इससे यह साबित होता है कि कोरोना है ही नहीं यह सिर्फ दिखावा है। एक तरफ जहां आज हमारा देश कोरोना से जूझ रहा है। दूसरी तरफ पखनाहा बाजार स्थित कोचिंग संचालकों ने ग्रुप बनाकर अपना जेब भरने के लिए बच्चे के जिंदगी से खेल रहे हैं। इन कोचिंग संचालको को करोना से कोई भय नही वही इस पर प्रशासन भी विफल साबित हो रही है।
Comments
Post a Comment