A9भारत न्यूज़

रछिया वनक्षेत्र के वनकर्मियो की छापेमारी में दो वन अपराधी गिरफ्तार भेजे गए जेल।

हरनाटांड़, एक संवाददाता।राजकुमार मिश्रा 

रघिया वनक्षेत्र के कक्ष संख्या आर-64 में घुसकर शीशम पेड़ काटकर गुल्ली बना रहे थे वन अपराधी।

पकड़े गए वन अपराधियों के निशानदेही पर फरार वन अपराधियों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्रो में वन अपराध के विरुद्ध वीटीआर प्रशासन ने शिकंजा तेज कर दिया है। वनकर्मियों की अलग अलग टीम को गठित कर वीटीआर के वनक्षेत्रों में गश्ती अभियान  तेज कर दी गई है। सोमवार की देर रात रघिया वनक्षेत्र के वनकर्मियो की छापेमारी में जंगल में घुसकर शीशम पेड़ काटकर गुल्ली बना रहे दो वन अपराधी आकाश कुमार व राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों वन अपराधियों के निशानदेही पर फरार दो वन अपराधियों पर नामजद मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के छापेमारी कराई जा रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर रघिया वनक्षेत्र अधिकारी रहीमुद्दीन अहमद ने बताया कि वीटीआर प्रशासन के वरीय अधिकारियों के आदेश पर वन अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वनक्षेत्र मे वनकर्मियों की टीम की गश्ती   तेज करा दी गई है। वनक्षेत्र अधिकारी श्री अहमद ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान रघिया वनक्षेत्र के कक्ष संख्या आर-64 के जंगल में वनपाल रामप्रवेश चौधरी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने शीशम पेड़ काटकर गुल्ली बना रहे दो वन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार वन अपराधियों के निशानदेही पर फरार दो वन अपराधियों को नामजद मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कराई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।