A9भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट
*कोरोना ब्रेकिंग न्यूज़।*
*नौतन थाना मे तीन मिले कोरोना पोजेटीव।*
---थाना प्रभायी ने लोगों को सरकार के गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।
नौतन ।। दो दिनो के अंदर नौतन थाना मे कोरोना पोजिटिव के तीन केस मिलने से सभी स्टाफ सहमे हुये है । वही आसपास के लोगो मे भी भय का माहौल है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी स्टाफ का कोरोना जांच कराया जा रहा है । जिसमें तीन लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजेटीव आया है। थाना प्रभारी ने सभी लोगों को सरकार के गाइडलाइंस को गंभीरता से पालन करने की अपील की है। एवं घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है।
Comments
Post a Comment