A9भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट

*कोरोना ब्रेकिंग न्यूज़।*

*नौतन थाना मे तीन मिले कोरोना पोजेटीव।*

---थाना प्रभायी ने लोगों को सरकार के गाइडलाइंस का पालन करने की  अपील की है।

नौतन ।। दो दिनो के अंदर नौतन  थाना मे कोरोना पोजिटिव के तीन केस मिलने से सभी स्टाफ सहमे हुये है । वही आसपास के लोगो मे भी भय का माहौल है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि सभी स्टाफ का कोरोना जांच कराया जा रहा है । जिसमें तीन लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजेटीव आया है। थाना प्रभारी ने सभी लोगों को सरकार के गाइडलाइंस को गंभीरता से पालन करने की अपील की है। एवं घर से निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।