A9भारत न्यूज़ अफसर खान की रिपोर्ट

सबका साथ, सबका विकास, मिलकर क्षेत्र संख्या 33 के करेंगे चौमुखी विकास।

बैरिया। बैरिया प्रखंड के पखनाहा निवासी क्षेत्र संख्या 33 महिला जिला पार्षद प्रत्याशी पुनीता देवी पति पिंटू साह के तरफ से तमाम क्षेत्रवासियों को रामनवमी, रमजान एवं ईद का ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ महिला जिला पार्षद प्रत्याशी ने अपने क्षेत्र वासियों से खास अपील की कोरोना जैसे बेसिक महामारी से लड़ने के लिए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी याद रखते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। और घर से बाहर निकले तो जरूरतमंद कार्यों के लिए निकले। और पुनः जरूरतों को पूरा कर वापस सुरक्षित घर आएं।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।