A9भारत न्यूज़ बेतिया
अचानक आग लगने से एक घर मे लगा आग जलकर एक मोटरसाइकिल समेत लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक
संवाददाता नौतन विधान सभा से बीरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण जिला के
बैरिया अंचल क्षेत्र ताधवानन्द पुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के कानी टोला गांव में अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख हो गयी हैं वही सुशीला देवी पति मुन्ना प्रसाद द्वारा बताया गया की अचानक आग लगने से घर जलकर हुआ राख जिसमें सुपर मोटरसाइकिल गृहप्योगी समान,अनाज,कपडा, चौकी, रुपया ,चार बकरी सहित सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया हैं इन्होंने आग लगने के बाद परिजनों का नींद खुला हल्ला सुन पहुचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया वही पीड़ित परिवार ने बताया कि मुखिया का घर महाज कुछ दूरी पर ही है लेकिन ना मुखिया ना वार्ड ख़बर लिखे जाने तक कोई नहीं आया था वही अंचलाधिकारी अनिल कुमार से बात करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया ऐसा प्रतीत होता हैं कि अपना ज़िम्मेवारी भूल गए है आम जनता का कोई फिक्र नहीं हैं
Comments
Post a Comment