A9भारत न्यूज़
ट्रक पलटने से दो जख्मी,बाल बाल बचा वन विभाग का गश्ती वाहन व दो बाईक सवार।
शराब के नशे में ड्राइवर चला रहा था गाड़ी ।
वाल्मीकिनगर से बगहा की ओर जा रहा था हाईबा ट्रक।
बगहा, एक संवाददाता राजकुमार मिश्रा
बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर के मुख्य सड़क पर मदनपुर देवी स्थान के गोबरहिया के समीप एक हाईबा ट्रक पलट गया है। जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।इस हाईबा ट्रक की चाल बिगड़ने से एक वन विभाग का गश्ती वाहन समेत दो बाईक सवार बाल बाल बच गए।इस संबंध में पूछे जाने पर लौकरिया थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सुचना मिली थी कि गोबरहिया भुतहवा स्थान के समीप एक हाईबा ट्रक पलटने से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए लौकरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच करना शुरू की जांच मे पता चला है कि हाईबा ट्रक है।जिसे ड्राइवर शराब पीकर वाल्मीकिनगर से बगहा की ओर जा रहा था।शराब के नशे में ड्राइवर से चाल की गति बिगड़ने से हाईबा ट्रक पलट गया। जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिनके इलाज के लिए हास्पिटल में भेजा गया है। तथा ड्राइवर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment