A9भारत के लिए अफसर खान की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के गाइडलाइन को उड़ाया जा रहा है धज्जियां।

बैरिया। बैरिया प्रखंड के उत्तरी पटजिरवा माई स्थान चौक पर रामनवमी के शुभ अवसर पर मेला का हुआ आयोजन। जो सरकार के गाइडलाइनो को धजिया उड़ाया गया। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है। हर एक नागरिक परेशान है, इससे सफल होने का रास्ता निकाला जा रहा है तब भी माई स्थान पटजिरवा मे मेला का आयोजन करना, कोरोना के नेवता देने जैसा है। वैसा ही दृश्य माई स्थान के पास देखने को मिला। माई अस्थान के पास जाने के बाद वहां देखा गया कि ना मास्क,और ना ही 2 गज की दूरी। चारों तरफ आपको भयमुक्त कोरोना माहौल बैखौफ जिंदगी जीते लोग, और घूमते फिरते नजर आए और सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रतिदिन हजारों रुपया मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है फिर भी लोगों में लगतार लापरवाही और कोरोना के प्रति निष्क्रियता देखी गई । और प्रशासन भी विफलता साबित हुई। इससे यह साबित होता है कि कोरोना है, ही नहीं। अगर है भी तो मेला का आयोजन करना सरकार की गाइडलाइन दुरुपयोग करना, यानी सरेयाम धज्जियां उड़ाना है। मौजूदा प्रशासन से बात करने के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा बताया गया कि हम इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं मुझे जो ड्यूटी मिली है। मैं उस ड्यूटी का पूरा कर रहा हूं।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।