A9भारत न्यूज़ अफसर खान की रिपोर्ट

किंग न्यूज।।

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति राख।

---नौतन अंचलाधिकारी भास्कर ने बताया कि जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएगी।

नौतन। नौतन अंचल क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 गम्हरिया में मंगलवार कि सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया ‌ गम्हरिया निवासी बाबू लाल यादव एवं शिव लाल यादव के घर शॉर्ट सर्किट के चपेट में आने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया है। वही मौके पर पहुंचे जगदीशपुर मुखिया प्रत्यासी अब्बास अंसारी ने पिडीत परिवारों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।