A9भारत के लिए अफसर खान कि रिपोर्ट
मुसहरी टोला बगाही क्षेत्र संख्या 33 में बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
पश्चिम चंपारण से अफसर खान का रिपोर्ट:-
मुसहरी टोला बगही, पटजिरवा हरिजन बस्ती बानु छापर बेतिया सहित कई जगहों पर बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की जयंती काफी हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर नौतन विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं क्षेत्र संख्या 33 के जिला पार्षद प्रत्याशी पति डॉक्टर शाहनवाज हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित की।फूल अर्पित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर ने बताया कि 130 वां जयंती है। इस दिन ही अंबेडकर जी का जन्म हुआ था ।डॉ भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर सबको शुभकामनायें देते हुए बाबा साहेब के विचार को अपनाने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि डाॅ भीम राव अम्बेडकर विद्वान्, महापुरुष थे जिन्होनें भारतीय संविधान का निर्माण 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में किए । बाबा साहेब के प्रेरणादायक विचारों को जीवन में आत्मसात् करने को कहा । दूसरी तरफ नौतन प्रखंड स्थित बनकटवा, मच्छरगांवा, डबरिया सहित कई पंचायतों में भी अंबेडकर जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ देखने को मिला। दूसरी तरफ मच्छरगांवा स्थित स्टूडेंट लाइफ कोचिंग के संस्थापक अफसर खान ने संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर सभी को शुभकामनायें दी। स्टूडेंट लाइफ कोचिंग के सहायक शिक्षक सलमान सर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर भारत के अर्थिक, राजनितिक एवं सामजिक चेतना के प्रणेता थे जिनका जीवन संघर्ष एवं सफलता की अद्भुत मिशाल है विद्यार्थी बाबा साहेब के विचार को अपने जीवन मे अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं । बाबा साहेब को शत शत नमन करते हुए उन्हें भारत का महापुरुष कहा,और उनके विचार जीवन मे उतारने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment