A9 भारत न्यूज़ के लिए इन फॉर्मर चंदन कुमार की रिपोर्टपश्चिम चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के भिताहा पंचायत के मठिया शुक्ल टोला गांव के मनियारी मन नदी मे एक लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी मे तैरते देख क्षेत्र मे सनसनी भैल गयी वही ग्रामीणो के सुचना पर पहुचे बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सीह ने शव को स्थानीय चौकीदार व गोताखोर के मद्द से शव को पानि से निकाला गया वही थानाध्यक्ष ने बताये प्रथम दृश्यता मामला शव को हत्या कर शव को फेका गया है । वही उनके दाहीने हाथ पर गोदना से कुछ लिखा हुआ है । स्पष्ट रुप से नही दीख रहा है । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दीया
A9 भारत न्यूज़ के लिए इन फॉर्मर चंदन कुमार की रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के भिताहा पंचायत के मठिया शुक्ल टोला गांव के मनियारी मन नदी मे एक लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी मे तैरते देख क्षेत्र मे सनसनी
भैल गयी वही ग्रामीणो के सुचना पर पहुचे बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सीह ने शव को स्थानीय चौकीदार व गोताखोर के मद्द से शव को पानि से निकाला गया वही थानाध्यक्ष ने बताये प्रथम दृश्यता मामला शव को हत्या कर शव को फेका गया है । वही उनके दाहीने हाथ पर गोदना से कुछ लिखा हुआ है । स्पष्ट रुप से नही दीख रहा है । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दीया
Comments
Post a Comment