ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से एक 40 वर्षीय की हुई मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से एक 40 वर्षीय की हुई मौत


समाज के ठेकेदारो ने एक 40 वर्षीय युवक के मौत के किमत लगाया दो लाख रुपये प्रशासन को मिला कर मामला किया फाइनल 

बैरिया से बीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

बेतिया पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजीरवा के घोड़हीया घाट के समीप नदी उस पार की घटना है जाहा ट्रैक्टर ट्रेलर की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत एवं मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है । मृतक की पहचान सुरयपुर एवं वर्तमान मलाही बलुआ के चुन्नू प्रसाद पिता किशुन प्रसाद के रूप में की गई है वही ट्रेक्टर चालक कि पहचान प्रमोदी पटेल सुर्यपुर निवासी है । हालांकि इस घटना स्थल पर श्रीनगर थाना के एएसआई योगेन्द्र सिह आए थे मगर वह बिना कुछ किए वापस लौट गए शव के पास में आने के बाद कुछ नहीं कर पाए इसे पुलिस की नाकामियों साफ साफ जाहिर हो रही है । इसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक और पुलिस की मिलीभगत से पुलिस के द्वारा मोटी रकम की उगाही कर मामला को दबाने का प्रयास जारी है ग्रामीण सूत्र के अनुसार पता चला कि मौत की कीमत ₹200000 लगाया गया है मामला ग्रामीणों के द्वारा पंचायती कर आज सोमवार के दिन बेगैर पोस्टमार्टम कराये शव जला दीया गया। वहीं कुछ समाज के ठेकेदारों के द्वारा मृतक के पिता को बहला-फुसलाकर ₹200000 में मामला कंप्रोमाइज करने का मामला प्रकाश में आया है

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।