A9भारत चीफ ऑडिटर अंकित शुक्ला रिपोर्टबेतिया। मनुआपुल थाना पर होली वंसत ऋतु पर्व को लेकर वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया के साथ हुई शांति बैठक।आज बेतिया मनुआपूल थाना के परिसर में होली वंसत ऋतु को लेकर शांति बैठक हुई जिसमें बेतिया मुफ्फसिल थाना के सह पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ,अपर थाना अध्यक्ष सतेंद्र राय के साथ अपर सहायक निरीक्षक रामबाबू चौधरी के साथ मनुआपुल थाना अंतर्गत के वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया मौजूद हुए ।जिसमें मुफ्फसिल सह थाना के पुलिस निरीक्षक द्वारा होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बातें कहते हुए कहा कि होली के दिन अगर कोई घटना होती है तो मनुआपुल को खबर करने की बातें कही गई और ये भी आश्वासन दिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति होली में अगर किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसपे कड़ी कार्रवाई करने की भी बातें कही गई।

चीफ ऑडिटर अंकित शुक्ला की  रिपोर्ट


बेतिया। मनुआपुल थाना पर होली वंसत ऋतु पर्व को लेकर वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया के साथ हुई शांति बैठक।

आज बेतिया मनुआपूल थाना के परिसर में होली वंसत ऋतु को लेकर शांति बैठक हुई जिसमें बेतिया मुफ्फसिल थाना के सह पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ,अपर थाना अध्यक्ष सतेंद्र राय के साथ अपर सहायक निरीक्षक रामबाबू चौधरी के साथ मनुआपुल थाना अंतर्गत के वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया मौजूद हुए ।
जिसमें मुफ्फसिल सह थाना के पुलिस निरीक्षक द्वारा होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बातें कहते हुए कहा कि होली के दिन अगर कोई घटना होती है तो मनुआपुल को खबर करने की बातें कही गई और ये भी आश्वासन दिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति होली में अगर किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसपे कड़ी कार्रवाई करने की भी बातें कही गई।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।