A9भारत चीफ ऑडिटर अंकित शुक्ला रिपोर्टबेतिया। मनुआपुल थाना पर होली वंसत ऋतु पर्व को लेकर वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया के साथ हुई शांति बैठक।आज बेतिया मनुआपूल थाना के परिसर में होली वंसत ऋतु को लेकर शांति बैठक हुई जिसमें बेतिया मुफ्फसिल थाना के सह पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ,अपर थाना अध्यक्ष सतेंद्र राय के साथ अपर सहायक निरीक्षक रामबाबू चौधरी के साथ मनुआपुल थाना अंतर्गत के वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया मौजूद हुए ।जिसमें मुफ्फसिल सह थाना के पुलिस निरीक्षक द्वारा होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बातें कहते हुए कहा कि होली के दिन अगर कोई घटना होती है तो मनुआपुल को खबर करने की बातें कही गई और ये भी आश्वासन दिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति होली में अगर किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसपे कड़ी कार्रवाई करने की भी बातें कही गई।
चीफ ऑडिटर अंकित शुक्ला की रिपोर्ट
बेतिया। मनुआपुल थाना पर होली वंसत ऋतु पर्व को लेकर वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया के साथ हुई शांति बैठक।
आज बेतिया मनुआपूल थाना के परिसर में होली वंसत ऋतु को लेकर शांति बैठक हुई जिसमें बेतिया मुफ्फसिल थाना के सह पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ,अपर थाना अध्यक्ष सतेंद्र राय के साथ अपर सहायक निरीक्षक रामबाबू चौधरी के साथ मनुआपुल थाना अंतर्गत के वार्ड कमिश्नर एवं मुखिया मौजूद हुए ।
जिसमें मुफ्फसिल सह थाना के पुलिस निरीक्षक द्वारा होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बातें कहते हुए कहा कि होली के दिन अगर कोई घटना होती है तो मनुआपुल को खबर करने की बातें कही गई और ये भी आश्वासन दिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति होली में अगर किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसपे कड़ी कार्रवाई करने की भी बातें कही गई।
Comments
Post a Comment