A9भारत देश का सच पश्चिमी चंपारण से पवन कुमार की रिपोर्टजिला अग्निशमन, द्वारा शारीरिक मूल्यांकन व मॉक ड्रिल का आयोजन।बेतिया। जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यालय पश्चिमी चंपारण, बेतिया के निर्देश के आलोक में पुलिस केंद्र, बेतिया परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में अग्नि आपदाओं जैसे घटनाओं से जनहित में अग्निशमन कर्मचारी पूरी तत्परता एवं कार्यों के प्रति निर्वाहन करते हुए उन घटनाओं से बचाव के लिए किन-किन कार्यों के तहत सेवा सहायता उपलब्ध कराई जाती है उन सभी कार्यों को विभिन्न शारीरिक मूल्यांकन के माध्यमों से दर्शाया। जिनमें शारीरिक मूल्यांकनों में सोलह सौ मीटर, व सौ मीटर का दौर, सर्विस ड्रिल, लेजर ड्रिल एवं एक डेमो के माध्यम से अग्नि कांड के समय अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा घटना निवारण एवं सहायता प्रदान की सुविधाओं को दर्शाया गया। इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन के पदाधिकारियों में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी, रमेश प्रसाद यादव (बेतिया), श्याम सुंदर प्रसाद यादव (बगहा), बृज कुमार चौधरी (नरकटियागंज), के द्वारा यह सारे मॉक ड्रिल एवं डेमो का नेतृत्व किया गया।

पश्चिमी चंपारण से पवन कुमार  की रिपोर्ट


जिला अग्निशमन, द्वारा शारीरिक मूल्यांकन व मॉक ड्रिल का आयोजन।

बेतिया। जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यालय पश्चिमी चंपारण, बेतिया के निर्देश के आलोक में पुलिस केंद्र, बेतिया परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में अग्नि आपदाओं जैसे घटनाओं से जनहित में अग्निशमन कर्मचारी पूरी तत्परता एवं कार्यों के प्रति निर्वाहन करते हुए उन घटनाओं से बचाव के लिए किन-किन कार्यों के तहत सेवा सहायता उपलब्ध कराई जाती है उन सभी कार्यों को विभिन्न शारीरिक मूल्यांकन के माध्यमों से दर्शाया। जिनमें शारीरिक मूल्यांकनों में सोलह सौ मीटर, व सौ मीटर का दौर, सर्विस ड्रिल, लेजर ड्रिल एवं एक डेमो के माध्यम से अग्नि कांड के समय अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा घटना निवारण एवं सहायता प्रदान की सुविधाओं को दर्शाया गया। इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन के पदाधिकारियों में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी, रमेश प्रसाद यादव (बेतिया), श्याम सुंदर प्रसाद यादव (बगहा), बृज कुमार चौधरी (नरकटियागंज), के द्वारा यह सारे मॉक ड्रिल एवं डेमो का नेतृत्व किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।