A9भारत देश का सच पहले बलात्कार फिर चेहरा पर तेजाब छिड़ककर किया निर्मम हत्या, लाश को फेंका नहर पर।बिहार पुलिस की परीक्षा देकर बेतिया से लौटने के दौरान छात्रा हुई थी गायब।युवती की हत्या के विरोध में छात्राओं ने एनएच 727 को किया जाम।कुन्दन यादवबगहा बगहा पुलिस जिला के चिउटहां थाना ओपी अंतर्गत कदमहवा छोपी टोला की रहनेवाली आदिवासी लड़की ममता कुमारी के साथ पहले बलात्कार और फिर निर्मम हत्या करके लाश प्रतापपुर नहर के पास आज वृहस्पतिवार को सुबह फेंकी हुई अवस्था में मिली है। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस लाश को अधिकार क्षेत्र में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जब बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आई, तो मृत लड़की के परिजन और उसके विद्यालय के पढ़नेवाली सैकड़ों बच्चियों ने अनुमंडल अस्पताल का जहां घेराव कर डाला, और हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग के साथ प्रदर्शन करने लगी । वहीं बगहा - बेतिया राष्ट्रीय पथ को घंटों तक जाम करके बुरी तरह से आवागमन को ठप्प कर दिया। जाम होने की सूचना पर पहुंचे बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
पहले बलात्कार फिर चेहरा पर तेजाब छिड़ककर किया निर्मम हत्या, लाश को फेंका नहर पर।
बिहार पुलिस की परीक्षा देकर बेतिया से लौटने के दौरान छात्रा हुई थी गायब।
युवती की हत्या के विरोध में छात्राओं ने एनएच 727 को किया जाम।
कुन्दन यादव
बगहा
बगहा पुलिस जिला के चिउटहां थाना ओपी अंतर्गत कदमहवा छोपी टोला की रहनेवाली आदिवासी लड़की ममता कुमारी के साथ पहले बलात्कार और फिर निर्मम हत्या करके लाश प्रतापपुर नहर के पास आज वृहस्पतिवार को सुबह फेंकी हुई अवस्था में मिली है। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस लाश को अधिकार क्षेत्र में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जब बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आई, तो मृत लड़की के परिजन और उसके विद्यालय के पढ़नेवाली सैकड़ों बच्चियों ने अनुमंडल अस्पताल का जहां घेराव कर डाला, और हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग के साथ प्रदर्शन करने लगी । वहीं बगहा - बेतिया राष्ट्रीय पथ को घंटों तक जाम करके बुरी तरह से आवागमन को ठप्प कर दिया। जाम होने की सूचना पर पहुंचे बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment