A9भारत देश का सच ममता के हत्या के बाद एसडीपीओ ने सवारी वाहन व ऑटो चालकों के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान। वाहनों कागजातों की जांच कर किया गया पंजी संधारण बगहाकुन्दन यादवबिगत 14 मार्च को 20 वर्षीय छात्रा की अगवा कर दुष्कर्म के बाद तेजाब छिड़क कर हत्या करने मामले में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने पुलिस तंत्र को और मजबूती करते हुए महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलने वाली सभी सवारी गाड़ीयो के मालिकों ,वाहन चालकों व खालासियों की सभी प्रकार की जानकारी एकत्र कर उसका पंजी में संधारण करें ।इसी उद्देश्य के साथ एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने शनिवार को स्टेट बैंक चौराहा के समीप ऑटो चालकों की सघन जाच कर वाहन कागजात ,ड्राइबिंग लाइसेंस आदि की जांच किया व ऑटो व चालको का पंजीकरण किया गया वाहन चालकों व खलासी के अपराधिक इतिहास का भी पंजी में संधारण करें। ताकि महिला सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा सके एवं विषम परिस्थितियों में अविलंब कार्रवाई की जा सके । इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश देते हुए एसपी ने थानाध्यक्षों को कहा है कि उक्त निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए । अन्यथा पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

ममता के हत्या के बाद एसडीपीओ ने  सवारी वाहन व ऑटो चालकों  के विरुद्ध  चलाया सघन जांच अभियान।
 
वाहनों कागजातों की जांच कर किया गया पंजी संधारण 

 बगहा

कुन्दन यादव

बिगत 14 मार्च को 20 वर्षीय छात्रा की अगवा कर दुष्कर्म के बाद तेजाब छिड़क कर हत्या करने मामले में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने पुलिस तंत्र को और मजबूती करते हुए महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलने वाली सभी सवारी गाड़ीयो के मालिकों ,वाहन चालकों व खालासियों की सभी प्रकार की जानकारी एकत्र कर उसका पंजी में संधारण करें ।इसी उद्देश्य के साथ एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने शनिवार को स्टेट बैंक चौराहा के समीप ऑटो चालकों की सघन जाच कर वाहन कागजात ,ड्राइबिंग लाइसेंस आदि की जांच किया व ऑटो व चालको का पंजीकरण किया गया  वाहन चालकों व खलासी के अपराधिक इतिहास का भी पंजी में संधारण करें।  ताकि महिला सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा सके एवं विषम परिस्थितियों में अविलंब कार्रवाई की जा सके । इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश देते हुए एसपी ने थानाध्यक्षों को कहा है कि उक्त निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए । अन्यथा पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

*पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस*बताते चलें कि A9भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो फोटो का पुष्टि नहीं करता प्रशासन की जांच की विषय है

पुलिस ने किया कांडों का उद्भेदन एक गिरफ्तार

यूक्रेन में फंसे छात्रों में से 06 बच्चे सकुशल घर वापस।एक लंदन पहुंचा एवं एक रोमानिया बॉर्डर पर अपने माता-पिता के साथ सुरक्षित।जिलाधिकारी द्वारा पल-पल की गतिविधि की ली जा रही है जानकारी।जिले के वरीय अधिकारी लगातार फंसे छात्रों सहित उनके अभिभावकों से संपर्क में हैं।